8 Masnoon Dua: मसनून दुआ पढ़ना सुन्नत है और हमें अल्लाह से माग़्फिरत, रहमत, और बरकत की दुआ करनी चाहिए। ये दुआएं हमारे रोज़ी-रोज़गार में, इबादत में, और हर मुश्किल वक़्त में हमारी मदद करती हैं। ये हमारे ईमान को मज़बूत करती हैं और हमारे तकवा को बरकरार रखती हैं। 8 Masnoon Dua को पढ़कर हम अपनी हर ज़रूरत और मुश्किल को अल्लाह की बरगाह में ले जा सकते हैं और उसकी रहमत की उम्मीद कर सकते हैं।
8 Masnoon Dua
लिहाज़ा हमें हर काम करने से पहले उसकी दुआ पढ़ लेना चाहिए, आज के इस लेख में हम ghar se bahar jane ki dua, ghar me dakhil hone ki dua, Khana khane ki dua, Khana Khane ke bad ki dua, Sone se pehle padhi jane wali dua, So kar Uthne ke bad ki Dua, और ऐसी ही कुल 8 Masnoon Dua के बारे में जानकारी देंगे।
Table of Contents
So kar Uthne ke bad ki Dua (सो कर उठने की दुआ)
जब भी इंसान सोकर उठता है तो उस समय आंख खुलते ही इस दुआ को पढ़ना चाहिए।
दुआ: अल्हमदु लिल्लाहिल्लज़ी अह्याना बअदा मा अमातना व इलैहिन नुशुर
Dua: Alhamdu lillahilladhi Ahyana B’Adaa Maa Amaatanaa Wa Ilaihin Nushur.
तजुमा: तमाम खूबियां अल्लाह ही के लिए है, जिसमें हमें मरने (सोने) के बाद ज़िंदा (जगाया) किया और हमें उसी की तरफ उठना हैं।
गुस्ल की दुआ | Nahane ki dua in hindi
Ghar se Bahar Jane ki Dua: (घर से बाहर निकलने की दुआ)
किसी भी काम के लिए जब भी घर से बाहर निकले तो इस दुआ को पढ़ें।
दुआ: बिस्मिल्लाही तवकल्तु अल्लल्लाह
Dua: Bismillahi Tawakaltu Al’Lallah
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से साथ मैंने अल्लाह ही पर भरोसा किया।
Ghar Me Jane ki Dua: घर में दाखिल होने की दुआ
जब भी बाहर से घर में दाखिल हो तो इस दुआ को पढ़ें।
दुआ: अल्लाहुम्मा इन्नी अस्अलुकल खैरल मव लजि व
खैरल मख रजि बिस्मिल्लाहि व लज्ना व बिस्मिल्लाहि
खरज्ना व अलल्लाहि रब्बिना तवक्कल्ना
Dua: Allahumma inni As’Alukal Khairal Mav Lazi wa
Khairal Mav Lazi Bismillahi wa Lajnaa Wa Bismillahi
Kharjnaa Wa Alallahi Rabbina Tavkkalnaa
ताजुमा: ए अल्लाह! मैं तुझे घर के अंदर आने और बाहर जाने की खैर ओ बरकत का सवाल करता हूं। हम अल्लाह के नाम के साथ ही घर में जाते है और उसके नाम के साथ ही बाहर आते है और अल्लाह पर ही हमारा भरोसा हैं।
Khana Khane se pehle ki dua: (खाना खाने की दुआ)
जब भी खाना खाने के लिए बैठे तो खाना शुरू करने से पहले हमें खाने की दुआ पढ़नी चाहिए। खाना शुरू करने से पहले ये दुआ पढ़ें:
दुआ: बिस्मिल्लाह, या बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम या फिर बिस्मिल्लाह व आला बरकतउल्ला इनमें से कुछ भी पढ़ कर खाना शुरू कर सकते हैं।
अगर खाना खाने से पहले दुआ पढ़ना भूल जाएं तो ये दुआ पढ़ें। “बिमिल्लाही व अव्वल व आ खिरतु” पढ़ लें।
dua: Bismillahirahmaannirahim or Bismillah Wa’Alaa Barkatullah
Khana khane ke bad ki dua: (खाना खाने के बाद की दुआ)
खाना खाने के बाद ये दुआ पढ़ें
दुआ: अलहम्दु लिल्लाहिल लजी अत अमना व सक़ाना व
ज अलना मिनल मुस्लिमीन।
dua: Alhamdu lillahillazi atAmnaa wa SaQanaa wa Ja’Alnaa Minal Muslimeen
तर्जमा : तमाम खूबियाँ अल्लाह के लिये जिसने हमें
खिलाया और पिलाया और मुसलमानों में से किया।
Toilet me jane se pehle ki dua (बैतुलखला जाने की दुआ)
दुआ: अल्लाहुमा इन्नी आऊजू बिका मीनल खुबूसी वल खबाइस
Dua: Allahumma Inni Aauzu Bikaa Minal Khubusi Wal Khabais
तर्जुमा: अल्लाह मैं तेरी पनाह चाहता हूं। खबीस जिन्नो और जिन्नियों से।
baitulKhlaa se Bahar Ane ki dua: (बैतुलखला से बाहर आने की दुआ)
दुआ: अल्हमदु लिल्लाहिल्लज़ी अज़हबा अन्नील अज़ा व अफानी
dua: Alhamdu lillahilazi Azhabaa Annil Azaa wa Afaani
तर्जुमा: तमाम खूबियां अल्लाह ही के लिए है जिसने मुझको तकलीफ से दूर किया जिसने मुझे आफियत दी।
Sone se pehle ki Dua: (सोने से पहले की दुआ)
दुआ: अल्लाहुमा बिइस्मिका अमुतु वहाया
dua: Allahuma Bi’Ismika Amutu WaHaya
तर्जुमा: ए अल्लाह! मैं तेरे नाम के साथ सोता हूं और तेरे ही नाम के साथ जागता हूं।
हमने क्या सीखा
दोस्तो इस पोस्ट के जरिए से हमने आम दिनों में पढ़ी जाने वाली 8 Masnoon Dua सीखी है, मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा की गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के जरिए बताइए, इसके अलावा आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो आप हमें नीच कमेंट करके बता सकते हैं।
1 thought on “रोजमर्रा की मसनून दुआएं | 8 Masnoon Dua”