हसबुनल्लाहु वा निअमल वकील वजीफा |HasbunAllahu Wa Niamal Wakeel Hindi Meaning

दुआ इंसान के लिए बेहतरीन अमल है, हमें उठते बैठते, खाते पीते, दुख और सुख में अल्लाह से दुआ करनी चाहिए। कई बार हम पर मुसीबत या परेशानी आ जाती है और हम अल्लाह से दुआ करते है लेकिन हमें कई बार पता नही होता है की किस तरह अल्लाह से दुआ की जाए जो जल्द से जल्द कुबूल हो जाए।

हमारे नबी (S.A.W) ने हमें कई सारी दुआ सिखाई है, जो कुरान मैं भी मौजूद है। आज हम एक ऐसी ही दुआ आपको दिखाएंगे। जिसका जिक्र कुरान में भी है और हमारे प्यारे आका से भी साबित है। इस दुआ का नाम है “HasbunAllahu Wa Niamal Wakeel” ये मुसीबत के वक्त पढ़ी जाने वाली एक बेहतरीन दुआ हैं।

कुरान ए मजीद की आयत नंबर 3 सूरह आलि इमरान की आयत नंबर 173 में इस दुआ का ज़िक्र है। जब इब्राहिम अलेहिसलाम को आग में डाला जा रहा था। तब इब्राहिम अलेहिसलाम ने इस दुआ को पढ़ा था। ये मुसीबत, परेशानी और रंजो गम में पढ़ी जाने वाली एक बेहतरीन दुआ है। आइए Hasbun Allahu Wa Niamal Wakil hindi Meaning जानते हैं।

HasbunAllahu Wa Niamal Wakeel का तर्जुमा

हसबुन अल्लाहु वा निअमल वकील का तर्जुमा है अल्लाह हमारे लिए काफी है और वह बेहतरीन कारसाज़ है। Hasbun Allahu Wa Ni’amal Wakeel का English Translation इस तरह है। “Allah is Sufficient for us, and He is the best Disposer for us”

HasbunAllahu Wa Nimal Wakeel के फजाईल

हसबुनल्लाहु वा नैमल वकील की दुआ पढ़ने के कई फजाईल है शदीद रंजो गम और मुसीबत में इन कलिमतो को पढ़ने से अल्लाह ताला रंजो गम को दूर कर देता हैं। हदीस में आता है जब इब्राहिम अलेहिसलाम को आग में डाला गया तब उन्होंने कहा “हसबुनल्लाहु वा नैमल वकील” हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने भी हसबुनल्लाहु वा नैमल वकील कहा जब कुछ लोगो ने अहले ईमान को कहा कि “लोगो ने तुम्हारे खिलाफ बड़ा लश्कर खड़ा कर लिया है तो इनसे डरो” ये सुनकर (मुसलमानों) का ईमान और भी मजबूत हो गया और उन्होंने कहा कि Hasbun Allahu va Niamal Vakeel (तर्जुमा: अल्लाह हमारे लिए काफी है और वह बेहतरीन कारसाज़ है।)

Refrence: Sahi Bukhari Hadith No. 4563

हसबुनल्लाहु वा नैमल वकील के फायदे

इस दुआ को पढ़ने के वैसे तो बेशुमार फायदे है और अल्लाह से खुद का ताल्लुक पक्का करने के लिए हमें रोज़ाना इस दुआ को पढ़ते रहना चाहिए इसके अलावा कुछ खास मौकों पर भी इस दुआ को पढ़ने से उस परेशानी या दिक्कत से निजाद मिलती है।

  • मुसीबत के समय पढ़ने से मुसीबत दूर होती है
  • डर या खौफ दूर होता है
  • हर काम आसान होता है
  • दुश्मन से बचने के लिए बेहतरीन दुआ है
  • अचानक आई हुई परेशानी से निजाद पाने के लिए पढ़नी चाहिए
  • दुख बीमारी में पढ़नी चाहिए

Hasbun Allahu Va Niamal Vakil का वजीफा

अगर किसी शख्स पर कोई मुसीबत या परेशानी आ जाए तो ईशा की नमाज़ के बार सबसे पहले 3 बार दुरूद ए इब्राहिम पढ़ना है।

  • फिर 450 बार हसबुनल्लाह वा निअमल वकील पढ़ना है।
  • इंशाल्लाह इस दुआ की बरकत से हर परेशानी और मुसीबत जल्द ही खत्म हो जायेगी।

इसके अलावा आप कभी भी किसी भी समय इस दुआ को पढ़ सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है आप चाहिए तो कितनी भी बार पढ़ सके है, बस अपनी परेशानी को दिल में रखकर इस दुआ का विर्द करते रहें।

आपने क्या सीखा


दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Hasbun Allah hu Wa Niamal Wakeel दुआ के बारे में बताया। ये छोटी सी दुआ बड़ी बड़ी मुश्किलों को आसान करने के लिए एक जबरदस्त दुआ हैं। इस दुआ में हम अल्लाह पर तवक्कुल करते हुए (दिल में इरादा करते हुए की अल्लाह हमारी परेशानी को दूर करेगा) अपनी परेशानी उस पर छोड़ देते है, इसके अलावा इस पोस्ट के जरिए हमने HasbunAllahu wa Naimal Wakil दुआ का हिंदी और इंग्लिश तर्जुमा भी जाना।

साथ ही हमने आपको इस दुआ फायदे और इसके फज़ीफे के बारे में भी जानकारी दी है, उम्मीद है कि आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते है और अगर आपको कोई सुझाव देना है तो कमेंट में आप हमारी इस्लाह करें, अल्लाह हाफ़िज़!

1 thought on “हसबुनल्लाहु वा निअमल वकील वजीफा |HasbunAllahu Wa Niamal Wakeel Hindi Meaning”

Leave a Comment